पणजी. लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नए साल के मौके पर लगभग चार महीने बाद राज्य सचिवालय पहुंचे हैं। सीएम पर्रिकर का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। पर्रिकर मंगलवार को ड्रिप लगाकर पहुंच सचिवालय आए। बता दें कि पर्रिकर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और पिछले साल फरवरी से उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर इन फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने उनके तारीफ कर रहे है और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं दे रहे हैं।

मनोहर पर्रीकर मंगलवार सुबह 10:45 बजे ऑफिस पहुंचे। पर्रीकर को देखकर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और भाजपा विधायकों सहित विधान सभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत, मंत्री मौविन गोडिन्हो, मिलिंद नाइक और नीलेश कैबरल ने उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले सीएम मनोहर पर्रीकर अगस्त 2018 में कार्यालय गए थे।

पर्रिकर करीब 4 महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर ने मौजूदा रिक्तियों और पदोन्नति एवं स्थानांतरण जैसे अन्य मामलों की समीक्षा के लिए कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण अक्टूबर से ज्यादातर समय अपने घर में ही हैं। पर्रिकर ने अपने कार्यालय के कर्मियों से भी मुलाकात की।