दिल्ली। पाकिस्तान की सरकार कैसे काम करती है। इसका हाल पाकिस्तान के लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता। देश के बड़बोले रेलमंत्री शेख रशीद ने एक ऐसा कांड किया है जिससे पूरा मुल्क शर्मसार हो गया है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अपने कारनामों और बयानों से आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। भले ही पाकिस्तान रेलवे की हालत बद से बदतर हो गई हो लेकिन शेख रशीद के बड़बोलेपन में कोई कमी नहीं है। अब यही मंत्री जी एक टिकटॉक स्टार के साथ वायरल हुई बातचीत में फंस गए हैं।
पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हरीम शाह ने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो रेलमंत्री शेख रशीद के साथ बातचीत कर रही हैं। उन्होंने मंत्री जी को फोन पर ही लताड़ लगाते हुए कहा कि वे उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजते थे। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री जी लोगों के निशाने पर हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ऐसे मंत्रियो के भरोसे इमरान खान कैसे पाकिस्तान चलाएंगे।