whatsapp

विश्व कप की तैयारियों पर बोले कार्यवाहक कप्तान हार्दिक, इस खिलाड़ी के नहीं होने से प्रभावित हो सकता है मैच

Sports News. कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. हार्दिक को हाल ही में प्रमोट कर केएल राहुल की जगह टीम का उपकप्तान बनाया गया था. उन्होंने पहले मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम की इस वर्ष के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति का भारत की इस वर्ष के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों पर असर पड़ेगा.

बता दें कि, अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और वह कब तक वापसी कर पाएंगे इसकी कोई निश्चित समय सीमा भी नहीं है. उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर रहने की संभावना है. वह हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अहमदाबाद टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. स्कैन के बाद उनकी चोट को गंभीर बताया गया है. वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उपचार और रिहैबलिटेशन के लिए चले गए हैं.

हार्दिक ने कहा कि निश्चित तौर पर अय्यर की वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं है लेकिन हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं. हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उनकी अनुपस्थिति का असर पड़ेगा और निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन अगर वह जल्दी वापसी नहीं कर पाते हैं तो हमें समाधान ढूंढना होगा. अगर वह टीम में होता है तो यह स्वागत योग्य है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अभी इस पर विचार करने के लिए काफी समय है कि हमें कैसे आगे बढ़ना है.

Related Articles

Back to top button