कुशीनगर. जनपद के तरयासुजान थानें के मालखाने पर बरामद शराब काफी दिनों से थाने में पड़ा था जिसके चलते थाने में शराब के सड़न और दुर्गन्ध से पुलिस कर्मी परेशान रहते जो एक बड़ी समस्या बनी हुई थी. तो वहीं वहां आनें जाने वाले लोगों को भी दिक्कत होती थी. इस समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गई अवैध शराब को यथाशीघ्र निस्तारण करें.

इसके बाद तरिया सुजान पुलिस ने थाने में बरामद 2013 से 2021 तक बरामद कुल 422 मुकदमों में अवैध शराब को नष्ट कराने का आदेश न्यायालय द्वारा लिया गया. जिसके तहत आज पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कनौजिया नायब तहसीलदार अशोक रंजन तरिया सुजान थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी की उपस्थिति में थाना परिसर में जेसीबी मशीन के माध्यम से 30-30 फीट के बडे-बडे गहरे गढ्डे खुदवाकर बरामद समस्त अवैध शराब (अंग्रेजी, देशी, कच्ची, बीयर इत्यादि) को गढ्डे में डलवाकर नष्ट करवाया गया.

इसे भी पढ़ें – मप्र में शराबबंदी की मांग तेज: सड़क पर उतरकर महिलाओं ने जमकर काटा बवाल, हाथों में डंडे लेकर दुकान में लगे शराब के पोस्टर फाड़े, देखें VIDEO

नष्ट किए गए अवैध शराब की कीमत करीब 2.5 करोड रुपए है. इस दौरान उप निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, दिग्विजय सिंह, सुजीत कुमार हेड कांस्टेबल, बिजली सिंह कांस्टेबल, नितिन यादव, रजनीश पाल, पंकज मौर्य, सुनील यादव, अरविंद यादव ,अभिषेक पांडे, विनय कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, विकास कुमार, अभिनव कुमार ,श्रद्धा सिंह, रीता भारती आदि सभी थाने के स्टॉप मौजूद रहे.