सत्यपाल राजपूत, रायपुर. LALLURAM.COM की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. NEET PG एग्जाम को लेकर नया मामला सामने आया था. अभ्यर्थी को मिले बोनस मार्क्स सवालों के घेरे में था. अभ्यर्थी डॉक्टर रवि कुमार जांगड़े को नीट PG की परीक्षा में प्राप्तांक 291 है, जबकि बोनस मार्क्स 378. इससे ही वह PG नीट का टॉपर बना, जिससे मेहनतकश रियल टॉपर को नुकसान हुआ. अभ्यर्थी को सीट भी अलॉट हो चुकी थी, अब उसे रद्द कर दिया जाएगा.

LALLURAM.COM से स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने कहा कि हमें डीएचएस से एक पत्र मिला है, जिसमें डॉ. रवि जांगड़े को बोनस अंक का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है. तद्नुसार मेरिट में उनका पद रद्द कर दिया जाएगा. मामला प्रक्रियाधीन है.

हुई थी मेहरबानी
दरसल, राज्य कोटे की चिकित्सा स्नातकोत्तर सीटों के लिए विभिन्न विभाग और महाविद्यालय में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए लिस्ट जारी की गई थी. मेरिट के आधार पर जारी किए गए लिस्ट में प्रथम स्थान पर डॉ. रवि कुमार जांगडे हैं, जिन्हें शासकीय सेवारत चिकित्सक के रूप में उनके द्वारा नीट पीजी परीक्षा (neet pg exam) में 291 नंबर मिला है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि बोनस मार्क के रूप में 378.3 नंबर दिया गया है. इस तरह कुल प्रप्तांक 669.3 हो जाता है. जो नियमानुसार गलत है.

भर्ती नियम राजपत्र में प्रावधान

छत्तीसगढ़ राज्य के चिकित्सा स्नातकोत्तर प्रवेश नियम 2021 के अनुसार, राजपत्र दिनांक 10 दिसम्बर 2021 जारी किया गया था. जिसके नियम क्रमांक 9 में सेवारत अभ्यार्थीयों को बोनस अंक किस तरह से आवंटित किये जाएंगे, इसका स्पष्ट उल्लेख है. नियम के (ग) सेक्सन में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक का अधिकतम 30 प्रतिशत बोनस अंक के रूप में लेने का प्रावधान है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus