इमरान खान, खंडवा। शहर में लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने कार्यवाही करते हुए परियोजना क्रियान्वयन इकाई पीआईयू के संभागीय परियोजना यंत्री पीयूष अग्रवाल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों उन्हीं के कार्यालय में गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस को फरियादी नितिन मिश्रा ने शिकायत की थी कि पीआईयू के संभागीय परियोजना यात्री पीयूष अग्रवाल ने उनकी कंसलटेंसी का 10 लाख रुपए का बकाया बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तय योजना के मुताबिक संभागीय परियोजना यंत्री पीयूष अग्रवाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फरियादी नितिन मिश्रा ने बताया कि मेरी कंसल्टेंसी का 10 लाख का पेमेंट विभाग से लेना बकाया था। इस बिल को पास करने के एवज में साहब ने रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि फरियादी नितिन मिश्रा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पीआईयू के संभागीय परियोजना यंत्री पीयूष अग्रवाल ने उनसे 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। शिकायत की तस्दीक करने के बाद तय योजना के अनुसार पीआईयू कार्यालय में संभागीय परियोजना यंत्री पीयूष अग्रवाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

समारोह का बहिष्कार: BJP पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण नहीं करेंगे कांग्रेस पार्षद, अध्यक्ष बोले- जनता के पैसों को बर्बाद कर रही सत्ताधारी पार्टी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus