कोलकाता। अभिनेता दर्शन जरीवाला पर एक महिला पत्रकार ने बलात्कार के साथ शादी के झूठे वादे कर गर्भवती करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, और 417 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : पाॅवर सेंटर : किस्सा ए बंगला.. लाॅटरी..बाबा की शरण..निशाने पर ‘कलेक्टर’..नियुक्ति पर नाराज..ढाबा में बवाल..- आशीष तिवारी

जरीवाला ने आरोपों से इनकार करते हुए महिला पत्रकार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है. जरीवाला की वकील सवीना बेदी सच्चर ने गर्भावस्था के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका मुवक्किल पिता बनने के लिए चिकित्सकीय रूप से अयोग्य है.

सच्चर ने मीडिया को बताया कि दर्शन की मेडिकल स्थिति उन्हें बच्चों के पिता बनने से रोक रही है. इसके साथ उल्लेख किया कि इस स्थिति की वजह से तमाम प्रयासों के बावजूद उसका साथी भी गर्भ धारण करने के लिए संघर्ष कर रहा है. वहीं दूसरी ओर महिला पत्रकार ने दर्शन के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि पिता बनने के लिए चिकित्सकीय रूप से अयोग्य होना, किसी को बलात्कार करने या संभोग में संलग्न होने की क्षमता से मुक्त नहीं करता है.

IND vs AUS U19 World Cup 2024 Final: खिताबी जंग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, चैंपियन बन सीनियर टीम का बदलना चुकाने का मौका…

उन्होंने आगे कहा कि जरीवाला के दावे झूठे थे और अपने दावे के समर्थन में उनके पास सबूत हैं. पीड़िता के अनुसार, उनके पास फरवरी 2023 से जरीवाला की पूरी मेडिकल फाइल है. उन्होंने आरोप लगाया कि जरीवाला अपनी चिकित्सा स्थितियों और होम्योपैथिक उपचार के लिए उसकी सलाह लेते थे. हालांकि, जरीवाला के वकील ने रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर संदेह जताया है.

पीड़िता ने कहा कि उसे दर्शन और उसकी वर्तमान साथी अनाहिता जहांबख्श इटालिया के गर्भ धारण करने का प्रयास करने का ज्ञान था. उन्होंने आगे उल्लेख किया कि दर्शन की एक जैविक बेटी खुशाली जरीवाला है, जो अब उनकी अलग हो चुकी पत्नी अपरा मेहता से है. दिलचस्प बात यह है कि खुशाली पीड़िता से तीन महीने बड़ी है. पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि अभी तक उसे जरीवाला से कोई मानहानि नोटिस नहीं मिला है.