मुंबई. ‘आरआरआर‘ की जबरदस्त सफलता के बाद राम चरण अपनी अगली फिल्म ‘आरसी 15‘ (RC 15) की शूटिंग कर रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बने साउथ सुपरस्टार राम चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में अभिनेता नए हेयरस्टाइल में दिख रहे हैं. उनका हेयर स्टाइल बदला गया है. सामने आई तस्वीर और वीडियो में राम चरण इंटेंस लुक में दिखे हैं. राम चरण जल्द ही एक भारी बजट के राजनीतिक ड्रामे में दिखाई देने वाले हैं. इस भारी बजट के राजनीतिक ड्रामे को लेकर कुछ-कुछ जानकारी सोशल साइट पर सामने आई है.

इसे भी पढ़ें – Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार बोले Ranbir Kapoor के ताऊ रणधीर कपूर, कही ये बात …

बता दें कि एक्टर रामचरण का मेकओवर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हाकिम ने किया है. उनके नए लुक का एक वीडियो आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें उन्हें एक फैशनेबल हेयर स्टाइल और दाढ़ी में देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के दीवाने हो गए हैं, फैशनेबल और सौम्य रूप के साथ चरण के मेकओवर ने सभी को प्रभावित किया है.

राम चरण के फैन्स की बढ़ी एक्साइटमेंट

सामने आई तस्वीर में राम चरण का आधा चेहरा ही दिख रहा है, लेकिन फैन्स के लिए इतनी झलक ही काफी है. आलिम हकीम द्वारा साझा की गई तस्वीर को राम चरण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- आलिम हकीम अपने काम में जादूगर हैं. #RC15. राम चरण का कैप्शन देखने से ये साफ हो गया है कि यह उनकी अगल फिल्म आरसी 15 के लिए है. एक फैन ने कमेंट किया, दुनिया का सबसे हॉटेस्ट आदमी. एक ने कहा, ग्लोबल स्टार. एक यूजर लिखते हैं, माई मेगा स्टार. एक अन्य ने लिखा, राम सर का नया लुक गजब है.

इसे भी पढ़ें – इधर उद्वव ने किया शिवसेना से बाहर, उधर शिंदे बागी विधायकों को लाने गोवा चले, कल से शुरू होगी अग्निपरीक्षा…

बेहद सफल आरआरआर के बाद, राम चरण को महाफ्लॉप आचार्य में देखा गया था. निर्देशक शंकर के राजनीतिक ड्रामा आरसी15 में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य पात्र हैं. कियारा के जन्मदिन के मौके पर इस पैन इडिया फिल्म की विशेष घोषणा की गई. आरसी 15 को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं मे रिलीज किया जाएगा.