रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में अदाणी फाउंडेशन छात्रों को फ्री आनलाइन कोचिंग देने वाला है. सीएसआर के कार्यों से छात्रों का मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए तैयारी कराएगा. तमनार विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र और शासकीय स्कूल के प्रतिभावान छात्रों के सपनों को पूरा करने राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा. आईआईटी, जेईई, एनईईटी में कोचिंग के लिए अदाणी फाउंडेशन विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से फ्री में दो वर्षों तक ऑनलाइन कोचिंग करवाएगा. काचिंग के लिए अध्ययन केंद्र की स्थापना 30 कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा के साथ की जा रही है. जिसे महामारी के बाद शासन से छूट मिलते ही इसी केंद्र से दिया जाएगा.

कोचिंग के लिए विकासखंड स्तर पर 30 प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. जिसके चयन की प्रक्रिया के लिए कक्षा 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को दिए गए लिंक पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. पंजीयन की अंतिम तिथि जून 30 है. चयन परीक्षा में सामान्य ज्ञान और मानसिक योग्यता के सवाल पूछे जाएंगे. इसका आयोजन जुलाई 11 दिन रविवार को और चयन सूची जुलाई 15 को घोषित की जाएगी. चयनित छात्रों की कक्षाएं अगस्त 1 से प्रारंभ होगी. जिसमें सभी को संबंधित विषयों की अध्ययन सामग्री, नोट्स आदि भी निःशुल्क दिया जाएगा. अदाणी फाउंडेशन की यह पहल स्थानिक विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा.

उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन निगम के लिए कोयला खदान क्षेत्र तमनार में सामाजिक उत्तरदयित्व का निर्वहन करते हुए शिक्षा स्वास्थ, संरचना विकास, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्यरित है. जिसमें स्थानिकों का सहयोग भी अनवरत मिलता रहा है.

अदाणी फाउंडेशन की स्थापित 1996 में हुआ था. यह फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है. जिसमें देश भर के 2250 गांव और कस्बे शामिल हैं. फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है. वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढ़ांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material