Adani Group News. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने बताया कि गौतम अडानी की प्रमुख कंपनी ने जनवरी 2023 के बाद पहली बार स्थानीय-मुद्रा बांड बिक्री के माध्यम से 1,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज ने अडानी रोड ट्रांसपोर्ट के 21.4 फीसदी शेयर गिरवी रखकर नया कर्ज जुटाया है. इसने सितंबर 2022 के बांड इश्यू के दौरान अडानी रोड ट्रांसपोर्ट के 1.95 प्रतिशत शेयर गिरवी रखे हैं.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि उसने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1 लाख रुपये अंकित मूल्य के 1,25,000 सुरक्षित, बिना रेटिंग वाले, भुनाए जाने योग्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आवंटन से 1,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

ब्याज दर कितनी है?

अडानी ग्रुप ने फिलहाल ब्याज दर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन साल के बॉन्ड पर 10 फीसदी का सालाना कूपन है. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप ने स्थानीय कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में कदम रखा है.

आखिरी फंड कब जुटाया गया था?

बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने आखिरी बार पिछले साल सितंबर में 17 महीने के लिए 8.40 फीसदी की यील्ड पर बॉन्ड के प्राइमरी प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाया था. उस समय, अडानी समूह ने सरकारी बॉन्ड यील्ड के मुकाबले 140 आधार अंक के प्रीमियम पर धन जुटाया था.

145 अरब अमेरिकी डॉलर का हुआ नुकसान

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी में एक रिपोर्ट जारी की जिसमें अदानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाया गया, जिससे स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया. रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप को करीब 145 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें