Adani Port Profit Increase : अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 47% बढ़कर 3,113 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी समेकित शुद्ध लाभ 2,115 करोड़ रुपये था.

अप्रैल-जून तिमाही में परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व (आय) सालाना आधार पर 11% बढ़कर 6,956 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में यह 6,247.6 करोड़ रुपये था. अडानी पोर्ट ने आज यानी 1 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे जारी किए.

अडानी पोर्ट के शेयर में 1.5% से ज्यादा की तेजी (Adani Port Profit Increase)

नतीजे जारी होने के बाद अडानी पोर्ट का शेयर करीब 1.5% की तेजी के साथ 1590 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है. इस साल कंपनी के शेयर में 50% से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, अदानी पोर्ट ने एक साल में 107% का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर में 30% से ज्यादा की तेजी आई है.

अदानी पोर्ट देश का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है

अदानी पोर्ट भारत का सबसे बड़ा निजी पोर्ट ऑपरेटर और एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स प्रदाता है. इसके 13 पोर्ट और टर्मिनल देश की पोर्ट क्षमता का लगभग 24% प्रतिनिधित्व करते हैं. इसकी क्षमता 580 MMTPA है. पहले इसका नाम गुजरात अदानी पोर्ट लिमिटेड था.

गौतम अदानी ने 1998 में कंपनी की स्थापना की

अदानी पोर्ट्स के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अदानी हैं. उन्होंने 1998 में इस कंपनी की स्थापना की थी. गौतम अदानी के बेटे करण अदानी कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता हैं. कंपनी में 1900 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. अदानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड अदानी पोर्ट्स की सहायक कंपनी है.