मुंबई। जो लोग अडानी और अंबानी को उनकी अमीरी के लिए कोसते हैं, उनके जलने के लिए एक और बड़ी खबर आ गई है. फूड सेगमेंट में अपना अलग स्थान रखने वाली अडानी की कंपनी अडानी विल्मर ने सिगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मैक्कोर्मिक स्विजरलैंड GMBH से अघोषित अमाउंट पर कोहिनूर बासमती चावल ब्रांड को खरीद लिया है. इस अधिग्रहण के बाद कोहिनूर चावल ब्रांड के साथ कोहिनूर ब्रांड के तहत रेडी टू कुक मिल्स और रेडी टू इट करी ब्रांड पर अडानी विल्मर का मालिकाना हक होगा.

मैक्कोर्मिक स्विजरलैंड GMBH कोहिनूर ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत कोहिनूर प्रीमियम बासमती चावल बेचती है. वहीं अफोर्डेबल चावल का सेगमेंट चारमीनार ब्रांड के नाम से, और होरिका सेगमेंट का चावल ट्रॉफी नाम से बेचती है. इस अधिग्रहण के बाद कोहिनूर ब्रांड पर भारतीय क्षेत्र में अडानी विल्मर का एक्सक्लूसिव राइट्स होगा. कोहिनूर ब्रांड के अधिग्रहण के बाद फूड एफएमसीजी कैटगरी में अडानी विल्मर को अपना दबदबा बढ़ाने में मदद मिलेगी. बता दें अडानी विल्मर फॉर्च्युन ब्रांड के नाम से आटा, चावल, दाल, बेसन, चीनी सोया चंक्स और रेडी टू कूक खिचड़ी भी बेचती है.

इसे भी पढ़ें : मंत्री जी! डॉक्टरों और कर्मचारियों के विवाद से स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर, मरीजों का हाल-बेहाल, उच्च अधिकारी के नोटिस को चिकित्सकों का ठेंगा…

इस अधिग्रहण पर अडानी विल्मर के सीईओ और एमडी अंगशु मल्लिक ने कहा कि यह अधिग्रहण उच्च मार्जिन वाले ब्रांडेड स्टेपल और खाद्य उत्पाद सेगमेंट में हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करने की हमारी व्यावसायिक रणनीति के अनुरूप है. हमारा मानना है कि पैक्ड फूड कैटेगरी में ग्रोथ की पर्याप्त गुंजाइश है. कोहिनूर ब्रांड के पास एक मजबूत ब्रांड रिकॉल है और यह फूड एफएमसीजी श्रेणी में हमारे नेतृत्व की स्थिति को तेज करने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें : सावधान! कोरोना के इस घातक वेरिएंट ने दी दस्तक, हर रोज मिल रहे रिकार्ड मामले, जानिए इसके लक्षण…

बता दें अडानी विल्मर का आईपीओ इसी वर्ष फरवरी महीने में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 230 रुपए के आईपीओ प्राइस वाला ये शेयर 3 महीने से कम समय में 250 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. फिलहाल अडानी विल्मर का शेयर 753 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.