सत्यपाल राजपूत, रायपुर. रेलवे प्रशासन ने गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है. जिसका विवरण इस प्रकार है-

1. गाड़ी संख्या 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को पुरी से 13 नवम्बर को तथा जोधपुर से 16 नवम्बर 2019 को प्राप्त होगी.

2. गाडी संख्या 12905/12906 पोरबंदर-हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को पोरबंदर से 13 एवं 14 नवंबर को तथा जोधपुर से 15 एवं 16 नवम्बर 2019 को प्राप्त होगी.

3. गाडी संख्या 12834/12833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को हावडा से 13 से 15 नवम्बर तक तथा अहमदाबाद से 15 से 17 नवम्बर 2019 तक प्राप्त होगी.

इन अतिरिक्त अस्थायी कोचों की उपलब्धता से इन गाडियों में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी.