अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के काम की सराहना चारों ओर हो रही है। दरअसल, जंगल में सड़क के किनारे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे ASI के लिए ADGP फरिश्ता बन कर पहुंचे। देर रात जंगल से लगे नेशनल हाईवे पर लहूलुहान गंभीर अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे शहडोल पुलिस जोन ADGP डीसी सागर की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी। ADGP ने उस घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से शहडोल जिला अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया।

दरअसल सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग का एक ASI था। जो गंभीर अवस्था में जंगल में सड़क के किनारे पड़ा था। खाकी के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।

दरिंदा अयान पठान के घर चला बुलडोजरः मारपीट के बाद युवती के जख्म पर छिड़का था मिर्ची पावडर, चिल्ला न सके इसलिए मुंह पर चिपका दिया था फेवीक्विक

गांव से लौट रहे थे शहडोल

देर रात एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर अपने ऑफिस कमांडो के साथ ग्राम भ्रमण से शहडोल लौट रहे थे। इस दौरान उमारिया जिले के घुनघुटी जंगल के नेशनल हाईवे में एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में सड़क पर पड़ा हुआ दिखा। जिसे देखकर तत्‍काल वाहन रोकने के निर्देश दिए। घायल की पहचान सहायक उपनिरीक्षक लालमणि सिंह शहडोल के रूप में की गई।

MP के UPSC टॉपर से CM मोहन की मुलाकात, सीएम हाउस में 27 अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन

एडीजीपी ने अपनी टीम के साथ घायल ASI को सावधानी पूर्वक उठाकर पुलिस वाहन से तत्‍काल जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचाया। साथ ही वे खुद भी अस्‍पताल पहुंचे और घायल की समुचित चिकित्सा शुरू करवाई। घटना की सूचना पर पहुंचे घायल के परिजनों को भी हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H