मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से स्कूली शिक्षकों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक फर्जी पत्रकार ने दो स्कूली शिक्षकों का वीडियो बना लिया और वायरल करने के नाम पर रुपए मांगे। कहा कि अगर पैसे की व्यवस्था नहीं को तो इसे न्यूज टीवी चैनल, अखबारों में प्रकाशित कर देंगे और कलेक्टर से शिकायत कर दूंगा तो नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। फिलहाल पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

यह पूरा मामला जिले के नगरा थाना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय रमगढ़ा का है। पीड़ित शिक्षक कमल सिंह कुशवाह और हिरदेश कुमार ने पुलिस चौकी रजोधा थाना प्रभारी को दी शिकायत में बताया कि बीते 6 अप्रैल को यूपी सिंह नामक फर्जी पत्रकार विद्यालय में आया। निरीक्षण कर प्रांगण में वीडियो बना लिया। इसके बाद 6 अप्रैल की शाम को ही आरोपी ने मोबाइल फोन पर कॉल कर धमकी दी। कहा कि आकर मिल लो या रुपए की व्यवस्था करो नहीं तो यह न्यूज टीवी चैनल और अखबारों में प्रकाशित हो जाएगी और कलेक्टर से शिकायत कर दूंगा, तो नौकरी खतरे में पड़ जाएगी l

50 करोड़ और मंत्री पद के लिए न बिकने वाला प्रत्याशी: PCC चीफ बोले- इंडिया गठबंधन को मिलेगी बहुमत, हारेगी BJP

फर्जी पत्रकार ने दबाव बनाने के लिए कुछ अन्य लोगों को भी दोनों शिक्षकों के नंबर दे दिए और वे भी मामले का निराकरण करने के लिए दबाव बना रहे है। शिक्षकों ने शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर ट्रू कॉलर के SIM नंबर 9754253560 यूपी सिंह मीडिया प्रभारी और सिम नंबर 8109096342 संजू सोनी के नाम से कॉल किए जा रहे हैं। ये फर्जी पत्रकार रुपए वसूलने के लिए शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना दे रहे है, जिसके चलते उन्होंने पुलिस की शरण ली है l फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Dhar Bhojshala Survey: सर्वे की टीम ने शिलालेख व यंत्रों को पॉइंट आउट किए, ASI के 3 नए अधिकारी आज नए इंस्ट्रूमेंट के साथ जुड़े

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H