सदफ हामिद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने आदेश जारी कर होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा या ऐसा कोई स्थान जहां बाहरी व्यक्ति रुक सकता है की जानकारी हर दिन पुलिस को देनी होगी। रजिस्टर में पूरी जानकारियों को दर्ज किया जाएगा।

इसके साथ ही पुलिस को बगैर सूचना दिए अपना मकान कोई किराए पर नहीं दे सकता। यहां तक कि बगैर थाना प्रभारी को जानकारी दिए घरेलू नौकर तक नहीं रख सकेंगे। इसके साथ ही घरों में पहले से काम करने वाले नौकरों की जानकारी भी पुलिस को देनी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ये आदेश जारी किया है।