शशांक द्विवेदी, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले दिलदहला देने वाले हादसे के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में खजुराहो में भी अवैध तरीके से एविएशन फ्यूल रिहायशी इलाके में मिलने के बाद नोटिस दिया गया। राजनगर एसडीएम ने बताया कि फ्यूल को जब्त कर सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन उसे एक किसान के घर खुले में रखा गया है।
दरअसल, हरदा हादसे से एक दिन पहले वार्ड क्रमांक 7 में खंडर मकान में वगैर किसी सुरक्षा के एक दर्जन से भी अधिक ड्रमों में रखा एविएशन फ्यूल का विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किए जाने के बाद कार्रवाई की गई। नोटिस भी जारी किए गए। साथ ही राजनगर एसडीएम जब्त करने की बात भी कहते हुए नजर आए।
राजनगर एसडीएम जिसे जब्त किए जाने कि बात कर रहे हैं, वही एविएशन फ्यूल के ड्रम एक किसान के घर में बगैर किसी सुरक्षा मापदंड के खुले में शिफ्ट कर दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जबकि इस तरह के अत्यंत ज्वलनशील फ्यूल को रिहायशी इलाके से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। जहां सुरक्षा के सारे इंतजाम हों। इसे देख ऐसा लग रहा है। जैसे स्थानीय प्रशासन किसी घटना का इंतज़ार कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक