हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। लगातार प्रदेश में धान की अवैध परिवहन पर जिस तरह से प्रशासन नकेल कस रहा है उससे कोचियों के हौसले पस्त दिखते हुए दिख रहे हैं. इसी की तहत बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मस्तूरी पुलिस ने थाना स्तर पर पेट्रोलिंग पार्टी बनाकर वाहनों की सघन जांच शुरू की है. इस दौरान  माजदा वाहन क्रमांक सीजी 11ए आर 3213, सीजी10 जेड 1349, सीजी 10 ए आर 4549 में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए तीनों वाहन में 595 बोरी धान जब्त किया गया है.

मस्तूरी पुलिस द्वारा स्थानीय मंडी उपज समिति को सूचना दी गई तथा उन्हें कार्यवाही हेतु मौके पर उपस्थित होने के लिए बुलाया गया. मौके पर ही कार्यवाही हेतु मंडी समिति के संबोधन लाल चक्रधारी कृषि उपज मंडी समिति उप निरीक्षक जयरामनगर राजेंद्र कुमार चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों वाहन चालकोें को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानाकरी के अनुसार वाहन चालक का नाम उमेश तिवारी लोहर्सि जांजगीर जिला शिवरीनारायण के आसपास के लोगों से धान खरीद कर अवैध रूप से बिक्री करने बिलासपुर ले जा रहा था. कुल 300 बोरी धान था और मिनी ट्रक चालक जगन्नाथ सोनवानी द्वारा 245 बोरी धान बिक्री हेतु जांजगीर लेकर जा रहा था.  वहीं पिकअप पर चालक धर्मेंद्र सूर्या किरारी मस्तूरी द्वारा 50 बोरी धान बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था. तीनों वाहनों से कुल 595 बोरी धान जिसकी कीमती पाच लाख चालीस हजार रुपए बताई जा रही हैं जिस पर मस्तूरी पुलिस सहित प्रयास मंडी समिति द्वारा कार्रवाई की गई.