पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के देवभोग विकास खंड में लगातार धान की अवैध परिवहन पर जिस तरह से प्रशासन नकेल कस रहा है उससे कोचियों के हौसले पस्त दिखते हुए दिख रहे हैं. वहीं अब वाहनों की धर पकड़ के बाद कोचियों ने धान तस्करी का पैटर्न बदला है. सीमावर्ती राज्यों के खलिहानों में डंप धान को बाइक से उठवा कर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. ओड़िसा से धान की इस अवैध परिवहन का नया तरीका सामने आया है. जिस पर प्रशासन के धर पकड़ की है. झिरिपानी से लच्छीपुर मार्ग पर मंगलवार को अवैध धान लाते बाइक चालक को पकड़ा गया है. वहीं खोकसरा में 200 पैकेट धान पुलिस ने जब्त की है.

प्रशासन ने ओड़िसा सीमा के 9 रास्तों पर नाका लगाया है, वाहनों की धर पकड़ के लिए राजस्व,मंडी,पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम रात में गश्त भी शुरू कर दी है.जिससे बिचौलियों ने अवैध कारोबार का सिस्टम बदल दिया है. सोमवार की रात व मंगलवार सुबह मंडी  उपनिरिक्षक रजनीकांत तिवारी ने धोबनमाल,तूवसमाल व झिरिपानी सीमावर्ती इलाके का निरीक्षण किया. गहां ,बदले हुए सिस्टम के कई प्रमाण मिले हैं.

खोकसरा में पुलिस व राजस्व की सयुंक्त टीम ने रूपधर के घर छापा मारा है यहां से 200 पैकेट धान जब्त किया गया. रूपधर ने बताया कि विधुत राम साहू ने उसके घर ओड़िसा का धान रखवाया है. पिछले तीन दिनों में 3 हजार पैकेट धान प्रशासन ने विभिन्न ठिकानों से जब्त किया है.

वहीं एसडीएम भूपेंद्र साहू ने कहा कि, बिचौलिए कोई भी तरीका अपना लें. हर हाल में अवैध रूप से रखे धान जब्त होंगे. जिन रास्तों में नाका नहीं लगे हैं वहां गश्ती बढ़ाई जाएगी.