सदफ हामिद, भोपाल। कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital)  में आग लगने के बाद जिला प्रशासन की निंद खुली है। प्रशासन ने राजधानी भोपाल के सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी (fire safety)  के इंतजाम की जांच शुरू कर दी है। राजधानी के 348 छोटे बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिग होम में फायर सेफ्टी के नियमों की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः अब बिना कोरोना वैक्सीन MP में नहीं मिलेगा फ्री राशन, फूड डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिसंबर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन का किया दावा

जांच में भोपाल के 80 से अधिक नर्सिग होम और हॉस्पिटल के पास फायर एनओसी नहीं मिली है। वहीं 150 अस्पताल और नर्सिंग होम को  फायर एनओसी जारी किया गया है। मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang)  ने कहा कि सभी नर्सिंग होम में सुरक्षा उपाय रखने के निर्देश दिए गए हैं।  फायर सेफ्टी नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी नर्सिंग होम सेफ्टी मेजर को अपनाएं।