कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश में अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अन्य बिल्डरों में हड़कंप की स्थिति है। इसी कड़ी में अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों पर गाज गिरी है।कलेक्टर ने शहर के चार नामी बिल्डरों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। सभी के खिलाफ एफआईआर के साथ जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है।

इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण काल में रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की अमृत हाइट्स (अवैध कॉलोनी ) की भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सभी कार्रवाई कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर हुई है।

Read More : पुलिसकर्मियों ने थाने में छलकाए जाम: VIDEO वायरल होने के बाद पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने उठाए सवाल, कहा- यह बिल्कुल अशोभनीय, सरकार क्यों दे रखी है इतनी छूट

इधर पीएम आवास योजना में भी गड़बडझाला

जबलपुर में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी हुई है। गलत तरीके से मकानों का आवंटन कर दिया गया। इस मामले में आज फिर हाईकार्ट में सुनवाई होगी। हाईकार्ट ने अवैध कब्जाधारियों को हटाने के निर्देश दिए है। इससे पहले कब्जा हटाने के दौरान भारी हंगामा हुआ था।

इससे 400 से ज्यादा मकान खाली कराए गए. हाईकोर्ट ने कलेक्टर और नगर निगम से 22 मार्च तक एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। लेमागार्डन एरिया में पीएम आवास के मकान बनाए गए है। स्थानीय पूर्व पार्षद ने याचिका लगाई है। यहां कई सालों से कब्जाधारी लोग रह रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus