एसआर रघुवंशी, गुना। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुना के पास सकतपुर गांव में कीमती शासकीय भूमि पर लोगों ने दुकान और मकान बना रखे थे। कलेक्टर के आदेश पर आज अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। 6 दुकान और कुछ मकानों पर जेसीबी चलाकर गिराया गया।

अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा निगम अमला: पुलिस और रहवासियों के बीच हुई झूमाझटकी, किया चक्काजाम

राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने कहा कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शासकीय भूमि पर ग्रामीणों ने दुकान और मकान बना लिए हैं। कलेक्टर के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। 6 दुकान और कुछ मकानों को ध्वस्त किया गया है। अधिकारी ने कहा कि लोगों को आगे अवैध निर्माण नहीं करने की हिदायत दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H