बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी इस समय अपनी फैमिली के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपनी वाइफ रोया खान और बेटी मदीना सामी के साथ वेकेशन की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अदनान की फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान है.
बता दें कि अदनान ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर लिया है. उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर किसी भी यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि वो कभी 200 से ज्यादा किलो के हुआ करते थे. सोशल मीडिया पर उनके मोटापे को लेकर कई तरह के जोक बनाए जाते थे, लेकिन अब सिंगर ने अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है. जिसकी हर कोई काफी तारीफ कर रहा है.
अदनान सामी का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
अदनान सामी पहले काफी थुलथुले नजर आया करते थे, लेकिन अब वो पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, यंग और फिट लगने लगे हैं. उनकी पुरानी और लेटेस्ट फोटोज में जमीन-आसमान का अंतर नजर आता है. वो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उनकी फिटनेस उन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो अपना वजन कम करने को लेकर नाउम्मीद हो चुके हैं.
कभी 230 किलो के थे अदनान
बता दें कि अदनान सामी इस वक्त 50 साल के हैं, ये उनकी फिटनेस से असल उम्र का अंदाजा लगाना तकरीबन नामुमकिन है. एक वक्त ऐसा भी था जब वो 230 किलो के हुआ करते थे, लेकिन अब इनका वजन महज 75 किलो रह गया है, यानी अब अदनान 155 किलो वजन घटा चुके हैं. अदनान सामी लंबे वक्त से वजन कम करने की कोशिश कर रहे थे, मोटापे की वजह से उन्हें सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने सिंगर को वेट लूज करने की सलाह दी. फिर उन्हें फिटनेस पर जोर देना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – पंकज त्रिपाठी ने बताया क्यों है OTT से इतना प्यार, इसे दिया अपनी सफलता का श्रेय, जानिए कौन है वो …
इसके साथ ही अदनान लगातार वर्कआउट करने लगे और उन्होंने हेल्दी डाइट को चुना, इसी फिटनेस रूटीन को फॉलो करते हुए उनका बॉडी ट्रांसफॉर्म हो गया. एक वक्त ऐसा लगता था कि अदनान कभी दुबले नहीं हो पाएंगे, लेकिन सिंगर ने सभी को गलत साबित कर दिया.
बता दें कि अदनान सामी कभी पाकिस्तान के नागरिक हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने भारत में गायकी करते हुए काफी शोहरत कमाई. उनके सॉन्ग लिफ्ट करा दे और कभी तो नजर मिलाओ सुपरहिट रहे, फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1 जनवरी 2016 को उन्हें इंडियन सिटिजनशिप मिल गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक