बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में अपना नाम शामिल करा चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वर्तमान में फिल्में उनके नाम से चलती हैं. दर्शक और पंकज के फैंस उनकी फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. पंकज त्रिपाठी ने रन फिल्म से अपनी शुरुआत की थी. जो 14 मई 2004 को रिलीज हुई थी.

जिसके बाद उन्हें कई सारे वेब सीरीज में देखा गया है. ‘मिजार्पुर’ में कालीन भैया, ‘सेक्रेड गेम्स’ में सत्ता के भूखे गुरुजी और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में चुटीले वकील माधव मिश्रा की दमदार भूमिका निभाने वाले बहुप्रशंसित अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी लोकप्रियता का श्रेय डिजिटल प्लेटफर्म को देते हैं. एक्टर का कहना है कि अगर ओटीटी नहीं होता तो क्या होता.

इसे भी पढ़ें – नींद में जिला प्रशासनः जी का जंजाल बना गौरव पथ, 5 साल से चल रहा निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में, खुद के खर्चे से लोग अपनी दुकानों के सामने बनवा रहे सीसी…

मीडिया से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि “अगर ओटीटी नहीं होता, तो मेरी जंग अभी भी चल रही होती. मेरी कोई पहुंच नहीं होती. ओटीटी ने मुझे केवल इसलिए जगह दी क्योंकि यहां कंटेंट और कहानियों का महत्व है, अभिनेता का नहीं. मैं जो कुछ भी हूं, वह मेरी कहानियों और मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों की वजह से हूं. मैं बहुत छोटा व्यक्ति हूं लेकिन मेरे किरदार और कहानियां बहुत बड़ी हैं. मैंने जो विकास किया है वह ओटीटी के कारण है.”

इसे भी पढ़ें – मानव देह में केंद्र होते हैं 3 प्रकार के ऊर्जा, सफलता, संतुष्टि और शांति के लिए करें त्रिक शांति ….

बता दें कि पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ हाल ही में रिलीज हुई है, जो 24 जून को बड़े पर्दे पर आई. वह पिछली बार ‘फुकरे 3’ में दिखाई देंगे. उनकी 2018 की वेब सीरीज मिर्जापुर और मिर्जापुर सीजन 2 अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है और 2019 में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

बीते दिनों दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में पंकज त्रिपाठी को फिल्म लूडो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया है. पंकज बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी सादगी और शालीनता के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड कोंट्रोवर्सी से दूर रहने वाले पंकज की ओटीटी प्लेटफार्म पर गजब की लोकप्रियता देखने को मिलती है.