सुप्रिया पांडेय, रायपुर. शहर में आज से “मोर महापौर मोर द्वार” योजना की शुरुआत हुई. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने आज हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर आज से 35 दिनों तक आम जनता से खुद संपर्क करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे. इस अभियान के लिए खास बस भी तैयार की है.

जनप्रतिनिधि और अफसर इसमें सवार होकर अलग-अलग वार्डो में पहुंचेंगे और आम जनता से उनकी समस्याओं को जानेंगे. अभियान को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि काफी अच्छी योजना है, जिसका बेहतर लाभ आमजनता को मिलेगा. महापौर ने अच्छी शुरुआत की है. वे बहुत अच्छा काम करके दिखाएंगे इसका प्रतिसाद हमारे क्षेत्र की जनता को बेहतर मिलेगा.

ऑन द स्पॉट होगा समस्या का निराकरण

वहीं महापौर एजाज ढेबर ने मोर महापौर मोर द्वार योजना को लेकर कहा कि आम जनता की काफी समस्याएं होती हैं. लेकिन कई बार वे महापौर से मिल नहीं पाते और ऐसे में आज से महापौर आम जनता से खुद संपर्क करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे, जिसका परिणाम बहुत सकारात्मक होगा. यह शिविर 35 दिनों का है. कोशिश रहेगी कि आम जनता की समस्याओं का समाधान सीधे स्पॉट पर ही हो जाए. तुंहर सरकार तुंहर द्वार के तहत भी 47 हजार लोगों की समस्याओं का निराकरण हुआ था. इस बार भी यही प्रयास होगा कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाए.

इसे भी पढ़ें : नींद में जिला प्रशासनः जी का जंजाल बना गौरव पथ, 5 साल से चल रहा निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में, खुद के खर्चे से लोग अपनी दुकानों के सामने बनवा रहे सीसी…