नई दिल्ली। गायक और संगीतकार अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर भाजपा ने करारा जवाब दिया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सामी के पिता को पाकिस्तानी बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के पिता तो हिटलर की आर्मी में थे.

गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा करते हुए गायक – संगीतकार अदनाम सामी को पद्मश्री प्रदान किया. इसके बाद से ही ट्वीटर पर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के माध्यम से अदनान के पिता पाकिस्तान वायु सेना में रहे अरशद सामी खान के 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ने और नुकसान पहुंचाने की बात कहते हुए इसे चमचागिरी से लिए मिलने वाला पुरस्कार बताया है.

अदनान सामी पर कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अदनान सामी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाया. पात्रा ने सामी की मां मौरिन खान का जन्म जम्मू में होने की बात कहते हुए कांग्रेस से सवाल किया कि क्या जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के प्रति आपका यही सम्मान है. जिनके बच्चों को पद्म पुरस्कार मिलता है तो आपत्ति होती है.