बिलासपुर। महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बंद कामकाज 9 जुलाई से फिर से शुरू होगा. कार्यालय में काम करने वाले तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करना होगा.

महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की ओर से बुधवार को जारी कार्यालयीन आदेश में बताया गया कि कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कार्यालय को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. इसके उपरांत कार्रवाई करते हुए सभी विधि अधिकारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, बाकी सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव थी.

कार्यालय बंद रहने के दौरान दो बार सैनिटाइज कराया गया. जिसके बाद अब कार्यालयीन कामकाज के लिए स्थिति अनुकूल है. उच्च न्यायालय से कार्यालय की संबद्धता को ध्यान में रखते हुए न्यायालय का कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए 9 जुलाई से कामकाज फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यालय में काम करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी मास्क पहनने के सात समय-समय पर अपने हाथों को अच्छी तरह से धोते रहेंगे, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानकों का भी पालन करते रहेंगे. इसमें लापरवाही बरतने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.