दिल्ली. दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के संग्राम के बाद वकीलों के तेवर खासे सख्त हैं. वकील किसी भी कीमत पर समझौता करने के मूड में नहीं हैं.

लंबे अरसे से हड़ताल पर चल रहे दिल्ली के वकीलों ने अब संसद घेरकर सरकार को चेतावनी देने का ऐलान किया है. वकीलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब वे संसद का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे. वकीलों 20 नवंबर को संसद का घेराव करेंगे. हड़ताली वकील पटियाला हाउस कोर्ट से इकट्ठा होकर मार्च करते हुए संसद पहुचेंगे और घेराव करेंगे.

उधर, दिल्ली हाईकोर्ट में इसको लेकर एक याचिका भी दायर की गई है. पुलिस और वकीलों के बीच विवाद के मुद्दों को सुलझाने के लिए पीठ ने मामले की सुनवाई की तिथि 11 फरवरी, 2020 तय की है. वैसे वकीलों के तेवर देखकर लग नहीं रहा है कि वे किसी तरह का समझौता करेंगे.