नई दिल्ली। सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की बेंच करेंगी. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला दिया. बेंच के फैसले के आने तक मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश का फैसला बरकरार रहेगा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल सितंबर में केरल के सुप्रसिद्ध सबरीमला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर सदियों से लगी रोक को हटा दिया था. इस फैसले के विरोध में जहां हिंसक प्रदर्शन हुआ था, वहीं दूसरी ओर मंदिर का संचालन करने वाली त्रावणकोर देवास्वाम बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को यह कहकर चुनौती दी थी कि न्यायालय सदियों पुरानी परंपरा पर हस्ताक्षेप नहीं कर सकता है. केरल सरकार ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि न्यायालय मूलभूत अधिकारों के खिलाफ धार्मिक प्रथाओं पर रोक लगा सकती है.