दिल्ली। झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों कि सूची जारी कर दी है. सूची में सोनिया, राहुल गाँधी, भूपेश बघेल के साथ 40 नेताओं के नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री बघेल के साथ तीन वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया को प्रचार की जिम्मेदारी मिली है..

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. 7 दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. इसके बाद चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू है.