स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप 2018 का आगाज तो 15 सितंबर से ही हो चुका है, और हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं, वैसे भी क्रिकेट में कब क्या हो जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता है, क्योंकि इस खेल में कुछ भी पॉसिबल है। अफगानिस्तान ने भी मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है, और अपने पहले ही मैच में श्रीलंका जैसी बड़ी टीम को हराकर खुद तो अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर ही लिया, साथ ही श्रीलंका को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।
अफगानिस्तान की शानदार जीत
मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच था, और अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाकर 50 ओवर में ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली। जिस तरह की अफगानिस्तान की गेंदबाजी है उसे देखकर पहले ही लग रहा था कि श्रीलंका के लिए ये स्कोर आसान नहीं होने वाला है, और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, और श्रीलंका को महज 158 रन पर ही ढेर कर दिया, श्रीलंका की टीम 41.2 ओवर ही खेल सकी, और इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने 91 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों में मुजीर उर रहमान, राशिद खान, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी चारो ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, और दो बल्लेबाज रन आउट हुए। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रहमत शाह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।