रायपुर. वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज के कटराडेरा में बीमार हाथी खड़ा नहीं हो पा रहा है. वन विभाग का अमला 16 दिन से वहां डटा हुआ है. विभाग लगातार डॉक्टरों के साथ उसके स्वास्थ्य को बेहतर करने की कोशिशों में जुटा हुआ है.

हाथी को बीमार हुए 16 दिन हो चुके हैं. इस बीच उसे क्रेन की मदद से लगातार खड़ा करने की कोशिश जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक हाथी जब तक अपने पैरो पर खड़ा नहीं हो जाता कुछ कहा नहीं जा सकता. हालांकि डॉक्टरों व वन्य अधिकारियों ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है और बीमार हाथी को बचाने जंगल में डेरा डाले हुए हैं.

हाथी करीब 16 दिन पहले कटराडेरा गांव में ध्वजाराम राठिया के आंगन में बीमार होकर गिर पड़ा था. तब ये ये बीमार है. वन विभाग के अमले ने जब इसे खाना और ग्लूकोज़ दिया. तो उसकी पेट से ढेर सारा कीड़ा निकला. इसके बाद उसके कीड़े का इलाज हो गया. खा-पीकर वो स्वस्थय हो गया लेकिन वो अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PSbeDvblrBM[/embedyt]

केंद्रीय टीम के साथ पीसीसीएफ वन्य प्राणी नरसिंह राव और उनसे पहले पूर्व पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला भी मौके पर जाकर हालात का जायज़ा ले चुके हैं. इस हाथी को देखने के लिए बंगलुरु से दो हाथी एक्सपर्ट डॉक्टर डॉ अरुण और डॉ प्रयाग को भेजा गया था. लेकिन इसके बाद भी हाथी की हालत में बहुत सुधार नहीं आ रहा है.