लखनऊ. आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. पहले अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपए की बढ़ोतरी की थी. अब पराग कंपनी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. पराग ने भी तीन रूपए दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. पराग गोल्ड अब 66 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, जबकि आधा लीटर दूध अब 33 रुपए में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- मैं जातिगत जनगणना का समर्थन करता हूं

अभी तक पराग दूध एक लीटर 63 रुपए में मिल रहा था. लेकिन पराग गोल्ड अब 66 रुपए का हो गया है. इसी के साथ कंपनी के अन्य उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. यह बढ़ी हुई कीमतें 5 फरवरी 2023 से लागू होंगी. पराग टोंड एक लीटर दूध अब 54 रुपए/लीटर, आधा लीटर टोंड दूध अब 27 रुपए में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विपक्षियों को फर्जी ढंग से फंसा रही सरकार

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 ML की कीमत 27 रुपए, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे पेशाब नहीं आती, कहां से दूं’… नशे में अरेस्ट हुए पूर्व गृह मंत्री ने नहीं दिया यूरिन सैंपल, देखिए VIRAL VIDEO…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus