लखनऊ। केंद्र सरकार की बजट की तरह उत्तर प्रदेश का भी बजट  पेपरलेस होगा. यहीं नहीं कैबिनेट की अगली बैठक भी पेपरलेस होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-कैबिनेट और ई-बजट के निर्देश दिए हैं.

पेपरलेस बजट के लिए सरकार ने तैयारी करते हुए बजट के पहले विधानमंडल के सदस्यों को टेबलेट दिया जाएगा. इसके लिए मंगलवार को देर शाम मंत्रियों को आईपैड के गुर सिखाए गए. इसके साथ सीएम योगी ने विधायकों को भी टैबलेट का प्रशिक्षण देने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल से नया उत्तर प्रदेश बनेगा.