रायपुर. पूरी दुनिया में ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस ने कंपनी के CEO यानी चीफ एक्जीक्यूटिव पद छोड़ने का फैसला किया है. वे इस साल के अंत में CEO पद से इस्तीफा दे देंगे. उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) को CEO बनाया गया है. एंडी फिलहाल अमेजन के वेब सर्विसेज़ के प्रमुख हैं. बेजोस ने बेजोस ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की है. बता दें कि Amazon फाउंडर ने करीब 30 वर्षों तक सीईओ का पद संभाला है. (देखे वीडियो)

अमेजन कर्मियों को लिखे पत्र में बेजॉस ने लिखा है कि वह नई शुरुआत पर फोकस करना चाहते हैं. ई-मेल में बेजॉस ने लिखा कि अमेजन अब सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर बड़ी भूमिका निभाना चाहती है. अपनी नई भूमिका के बारे में बेजॉस ने लिखा कि एग्जेक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर वह अमेजन के महत्वपूर्ण इनीशिएटिव्स में शामिल रहेंगे. इसके अलावा वह डे 1फंड, बेजॉस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वाशिंगटन पोस्ट के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर फोकस करेंगे.

क्या आप जानते है Jeff Bezos दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है

Jeff Bezos इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. हालांकि कुछ महीने पहले तक वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. टेस्ला के मालिक Elon Musk ने उन्हें पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो चुके हैं. ब्लूमरबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस समय मस्क की संपत्ति 20.8 हजार करोड़ डॉलर (15.17 लाख करोड़ रुपये) है. सूची में दूसरे स्थान पर काबिज जेप बेजॉस के पास 19.7 हजार करोड़ डॉलर (14.37 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है. तीसरे स्थान पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स 13.4 हजार करोड़ डॉलर (9.77 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं.