रायपुर. सत्ता में आए तो साहू समाज को सबक सिखाएंगे… ऐसी एक न्यूज चैनल में चली कथित ब्रेकिंग न्यूज से प्रदेश का साहू समाज काफी नाराज है. इस कथित ब्रेकिंग न्यूज में यह बयान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के हवाले से चलाई गई. उक्त कथित ब्रेकिंग न्यूज का फोटो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है.

इस फोटो के वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी हरकत में आई. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उक्त न्यूज चैनल से संपर्क किया और पता किया कि उन्होंने ऐसी कोई ब्रेकिंग न्यूज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल से हवाले से प्रसारित की है क्या ? तो पता चला कि ऐसी कोई भी ब्रेकिंग न्यूज टीवी पर प्रसारित नहीं की गई है. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ये मैसेज हर वाट्सअप और फेसबुक समेत ट्वीटर में भी वायरल होने लगा. इसके बाद उक्त टीवी चैनल ने ये खबर प्रसारित की कि ऐसी कोई भी ब्रेकिंग उनके द्वारा नहीं चलाई गई है और जो ब्रेकिंग दिखाई जा रही है वो फेक न्यूज है.

इसके बाद भूपेश बघेल भी अपने ट्वीटर अकाउंट में एक्टिव हुए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी!  दम है तो सीधी लड़ाई लड़ो! क्या अपने भक्तों से फर्जी खबर प्रसारित करवाते हो. मेरे पिता ने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है, इसकी पुष्टि खुद चैनल कर रही है. झूठी खबर फैलाकर BJP IT सेल ने पूरे साहू समाज का अपमान किया है और ऐसे लोगों को पीएम खुद फ़ॉलो करते हैं’.

वहीं प्रदेश कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से ये मैसेज पोस्ट किया गया कि झूठ की बुनियाद पर टिकी @BJP4India और झूठों के सरदार @AmitShah जनादेश को खिलाफ देखकर दुष्प्रचार करने की पैतृक परम्परा का पालन करते हुए ऐसे लोगों द्वारा दुष्प्रचार करवाया जा रहा है जिनको प्रधानमंत्री @narendramodi समेत भाजपा के कई बड़े नेता फॉलो करते हैं.

हालांकि प्रदेश भाजपा के ट्वीटर अकाउंट और किसी भी बड़े नेता के ट्वीटर हैंडल से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है.