गुरुग्राम। माउथ फ्रेशनर खाने से मुंह से खून निकलने की एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस घटना का वीडियो भी काफी भयावह है. दरअसल, यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम का बताया जा रहा है. यहां के एक रेस्टोरेंट में 5 लोग खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाने पहुंचे. जैसे ही लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया उनके मुंह में जलन होने लगा और खून निकलने लगा. सभी की हालत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यह आरोप अंकित कुमार नाम के शख्स ने रेस्टोरेंट पर लगाया है. वहीं पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेस्तरां संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए खेड़कीदौला सेक्टर 90 के लाफारेस्टा रेस्टोरेंट में गया था. खाना खाने के बाद रेस्तरां स्टाफ ने उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया. आरोप है कि जैसे ही उन लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया, उनकी हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते मुंह से खून निकलने लगा. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि सभी माउथ फ्रेशनर खाने के बाद छटपटाते और उलटी करते नजर आते हैं. तभी उनमें से एक शख्स कहता है मैं पुलिस को कॉल लगा रहा हूं. लेकिन रेस्तरां संचालक और स्टाफ वहीं खड़े होकर ये सब देखते रहते हैं और कोई आगे नहीं आता है. इसके बाद जब मामले की सूचना पीड़ित गुरुग्राम पुलिस को देता है तो पोलइ मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराती है.

फिलहाल, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है और जांच कर ताहि है. इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

देखिये वीडियो-