राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। खतरनाक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। ब्लैक फंगस की चपेट में आने के भयावह परिणाम सामने आ रहे हैं। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मध्य प्रदेश में इसे अब महामारी घोषित किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित वकीलों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने बढ़ाए हाथ, मिलेंगे इतने रुपये
मप्र में ब्लैक फंगस महामारी है या नहीं इस पर आज फैसला लिया जाएगा। शुक्रवार को कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान इस पर निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्ठी भेजी है। इसमें ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की सिफारिश की गई है।
इसे भी पढ़ें ः एमपी सरकार की बड़ी घोषणा : कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को मिलेगी 1 लाख की अनुग्रह राशि