दिलशाद अहमद, सूरजपुर. सूरजपुर एवं जशपुर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले के सीमाओं में आगमन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सरगुजा जिले के अंतर्जिला सीमाओं के चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा आवागमन पर सख्ती बढ़ा दी गई है. केवल पासधारी वाहन चालकों को ही आने जाने दिया जा रहा है. इसी तारतम्य में वनमण्डलाधिकारी द्वारा सरगुजा जिले के सीमा चेक पोस्ट पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

कलेक्टर के जारी आदेशानुसार वनपाल शिवपूजन ठाकुर वनरक्षक राकेश कुमार सिंह , वनपाल धीरेन्द्र कुमार चैबे की अजिरमा, कालीघाट मनेन्द्रगढ़ रोड में, वनपाल दयाशंकर सोनवानी, अशोक कुमार सिन्हा एवं महेश तिग्गा की चठिरमा बनारस रोड में, वनपाल सच्चिदानंद मिश्रा, वनपाल रामाश्रय मिश्रा एवं वनरक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा की परसा रामानुजगंज रोड में तथा वनपाल सुशील एक्का, वनपाल उपेन्द्र कुमार निगम एवं वनरक्षक दिवाकर तिरोले की ड्यूटी सरगवां प्रतापपुर रोड में ड्यूटी लगाई गई है.

गौरतलब है कि विगत दिनों सूरजपुर एवं जशपुर जिले के राहत शिविर में ठहरे श्रमिकों में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को देखते हुए सरगुजा जिले में आवागमन में सख्ती बरती जा रही है. झारखण्ड के गढ़वा जिले से सब्जी लेकर आने वाले वाहन की अनुमति को भी निरस्त कर दिया गया है तथा नवीन अनुमति पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में किराना सामान सब्ज़ी फल अंडा मछली दुध आवश्यक चीजों को शाम 5 बजे तक की अनुमति दी गई है वहीं कृषि मशीनरी पशु आहार की दुकानों को व सीमेंट सरिया दुकानों को दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है.

वहीं सरगुजा से लगे सीमा सूरजपुर जसपुर रायगढ़ कोरबा से केवल एंबुलेंस स्वास्थ्य संबंधित वाहन को ही सीमा में प्रवेश करने की अनुमति है.