रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर दस हजार रुपए कर दी है. इस निर्णय के बाद भूपेश बघेल ट्वीट कर प्रदेश भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा वाले उनको कार्यालय में बुलाकर उन पर हमले करते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की सरकार पत्रकारों को सम्मान से जीने के लिए उनकी निधि को दोगुना करती है. वो निष्पक्ष आवाज को दबाना चाहते हैं. हम उस आवाज को सम्मान देते हैं.

सीएम के इस ट्वीट के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोई  इतना बेगैरत कैसे हो सकता है जो अपनी उपलब्धि बताने के लिए दूसरों को कोसने से भी बाज न आएं. आपातकाल में पत्रकारिता का गला घोंटने वाले, अखबार के दफ्तर पर हमला करने वाले, बजुर्ग पत्रकार को उनके घर में घुसकर पीटने वाले कांग्रेस हमें सीख दे रहे.