स्पोर्ट्स डेस्क– इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों कमाल कर रहे हैं, अभी इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मैदान पर उतरते ही रिकॉर्ड बना दिया, और 150 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए, और अब उनकी ही टीम के उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल कर दिया है, स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

स्टुअर्ट ब्रॉ़ड ने 400 इंटरनेशऩल टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया, और ऐसा करने वाले इस दशक के वो दूसरे गेंदबाज बने, इस दशक में 400 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन कर चुके हैं, लेकिन अब इस दशक में स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी ये कमाल कर दिया है, और ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज नाथन लॉयन ने इस दशक में 376 टेस्ट विकेट अबतक हासिल किए हैं, इसके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 363 विकेट और भारत के आर अश्विन ने इस दशक में 362 टेस्ट विकेट लिए हैं।