रायपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है, यहां के लोगों को लाख सरकारी योजनाओं के बाद भी अब तक उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए दूसरे प्रदेश जाना पड़ रहा है. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर सभी अचंभित हैं.
मामला यूं है कि एक सांप को बचाने के लिए बकायदा एक रेस्क्यू आपरेशन किया गया. जिसमें न सिर्फ सांप को बचाया गया, बल्कि उसका सफल आपरेशन भी किया गया. आपरेशन के बाद इस सांप को एक हफ्ते का बेडरेस्ट दिया गया है.
मामला राजधानी स्थित नया रायपुर का है. जहां एक घर में सांप निकलने की घटना के बाद हड़कंप मच गया था. जैसे तैसे करके इस सांप को सरिया की मदद से घर से बाहर निकाला गया. जिसमें सांप बुरी तरह से घायल हो गया. जिसकी जानकारी फोन के जरिये सोशल वर्कर बलवंत कौर बल को दी गई. जिस पर बलवंत ने इस सांप को अपने आफिस लाने के लिए कहा. जिसके बाद जयदीप और मिलन सिंह इस घायल सांप को लेकर उनके आॅफिस पहुंचे.
सांप को घायल अवस्था में देख बलवंत कौर भावुक हो उठी और उन्होंने इस सांप के उपचार का जिम्मा उठाया. इस सांप के उपचार के लिए बलवंत ने डॉ. पदम जैन से बात की. जिस पर डॉ. पदम जैन ने सांप के उपचार के लिए हामी भर दी. जिसके बाद बलवंत कौर इस सांप को लेकर डॉ. पदम जैन के पास ले गई. जहां डॉक्टर ने इस सांप का दो घंटे तक आपेरशन किया. आपरेशन के कुछ घंटो के बाद सांप को होश आ गया है. हालांकि डॉक्टर ने इस सांप को एक हफ्ते के बेडरेस्ट के लिए कहा है. खास बात यह रही कि डॉक्टर पदम जैन ने इस आपरेशन के लिए बलवंत कौर से एक रूपये भी फीस नहीं लिया और पूरा उपचार निशुल्क किया.
बलवंत कौर की बेटी मनजीत कौर बल ने लल्लूराम डॉट कॉम से फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि जब लोगों द्वारा सांप को घर से सरिया की मदद से निकाला जा रहा था उस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गया. इस दौरान उसकी पीठ की हड्डी भी टूट गई थी. जिसका सफल आपरेशन किया गया. मनजीत ने बताया कि यह रेड स्नेक है जो जहरीला नहीं होता है. इस सांप की उम्र लगभग 4—5 साल होगी. जिसे अब होश में आने के बाद भोजन के रूप में अंडा और ग्लूकोज पिलाया जा रहा है. कौर की मानें तो अब सांप की हालत खतरे के बाहर है लेकिन डॉक्टर ने इस सांप को एक हफ्ते के बेडरेस्ट के लिए कहा है. उम्मीद जताई की एक हफ्ते के बेडरेस्ट के बाद सांप का स्वास्थ्य सामान्य हो जायेगा.