हेमंत शर्मा, रायपुर। रायपुर के कोतवाली इलाके में तैनात डॉयल 112 की टाइगर-1 वाहन के साथ ड्राइवर और आरक्षक फरार हो गए. पुलिस की सूचना पर दुर्ग पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों को खुर्सीपार के पास से पकड़ा है. दोनों को रायपुर लाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम 4 बजे के आसपास आरक्षक रामकिंकर गावड़े ने वायरलेस सेट के जरिए अपने उच्चाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए 112 के ड्राइवर पोषण सिन्हा के साथ गाड़ी को लेकर फरार हो गया. जीपीएस में आखिरी लोकेशन दुर्ग दिखने पर दुर्ग पुलिस को सतर्क किया गया, जिसने नाकाबंदी कर दोनों को गाड़ी के साथ खुर्सीपार इलाके में पकड़ने में कामयाबी पाई.

कोतवाली टीआई मोहसिन खान ने बताया कि आरक्षक रामकिंकर गावड़े ड्राइवर पोषण सिन्हा के साथ गाड़ी को लेकर बिना किसी को बताए शाम 4 बजे के आसपास शासकीय वाहन को लेकर दुर्ग चला गया था. उसे सस्पेंड कर रहे हैं. वहां से आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

वहीं रायपुर 112 के नोडल अधिकारी और एडिशनल एसपी ग्रामीण तारकरेश्वर पटेल ने बताया कि कोतवाली इलाके में तैनात 112 का ड्राइवर पोषण सिन्हा और आरक्षक रामकिंकर गावड़े बिना किसी को बताए दुर्ग की तरफ शासकीय वाहन लेकर चले गए थे. दोनो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.