नई दिल्ली। गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में ठीक सालभर पहले दो कंटेनर से 2988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया था, जिसके बाद अब दिल्ली में ड्रग से भरा कंटेनर पकड़ा गया है. जब्त किए गए हेराइन की कीमत 1,725 करोड़ रुपए बताई गई है. कंटेनर मुंबई के नवा शेवा बंदरगाह से दिल्ली लाया गया था.

देश में हेरोइन की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि मुंबई की नवा शेवा से परिवहन कर लाए गए कंटेनर में 22 टन हेरोइन मिला. हेरोइन को मुलेठी (Licorice) का कोट किया गया था. धालीवाल ने बताया कि इस जब्ती से पता चलता है कि हमारे देश में किस तरह से नार्को टेटर काम कर रहा है. ड्रग्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किस तरह से हमारे देश में ड्रग्स को भेज रहे हैं.

बता दें कि करीबन सालभर पहले 13 सितंबर 2021 को डीआरआई ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में 2988.21 किलोग्राम मादक पदार्थ हेरोइन की जब्ती की थी. खेप की खरीद और आपूर्ति में अफगानियों के साथ-साथ ईरानियों और भारतीयों की संलिप्तता पाई गई थी. जब्त किए गए दोनों कंटेनर अफगानिस्तान के कंधार से ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह के होते हुए मुंद्रा बंदरगाह पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें :