सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बारहवीं पास होते ही अब विद्यार्थियों के पास सम्मानजनक जीवन के लिए व्यवसायिक हुनर भी होगा. इसके लिए कक्षा दसवीं व बारहवीं के साथ आईटीआई की पढ़ाई शुरू हो गई है. अब बारहवीं के अंकसूची के साथ ही आईटीआई का भी सर्टिफ़िकेट मिलेगा.

समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक नरेंद्र दुग्गा ने कहा कि अब 12वीं पास होते ही विद्यार्थियों के पास व्यवसायिक शिक्षा का हुनर होगा राज्य सरकार के फ़ैसला अनुरूप आईटीआई की शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही है, आधा दर्जन से ज़्यादा ट्रेनों में प्रशिक्षण शुरू की गई है.

इन ट्रेडों में ITI प्रशिक्षण

आधा दर्जन से ज़्यादा ट्रेड जैसे डीज़ल मेकनिकल, स्टेनोग्राफ़ी, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, स्टिचिंग मशीन, फ़ीटर हॉस्पिटालिटी एवं ने बढ़ई ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश की 124 ब्लॉक में 131 स्कूलों का चयन किया गया है, जहाँ 4 हज़ार 500 से ज़्यादा विद्यार्थियों का इनरोल मेंट हो चुका है.

एक विषय की मिलेगी छूट

आई टी आई करने वाले विद्यार्थियों को उनके प्रमुख विषयों में से एक विषय छूट देने का प्रावधान है ताकि उस विषय की जगह विद्यार्थी अपने ट्रेड की पढ़ाई करेंगे. एक ITI के लिए कम से कम सप्ताह में पढ़ाई के लिए दो दिन का प्रावधान किया गया है. तत्कालीन कक्षा के अंक सूची के साथ आई टी आई का अंक सूची अलग से मिलेगा यानी बारहवीं पास करते ही आई टी आई के सर्टिफ़िकेट हाथ में होगा.

कर सकेंगे सम्मानजनक काम

शिक्षाविदों ने कहा कि निश्चित तौर पर इसका फ़ायदा विद्यार्थियों को मिलने वाला है. अगर हम छत्तीसगढ़ की बात करें तो 80% से ज़्यादा विद्यार्थी बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं, ऐसे में उनके हाथों में एक हुनर होगा और वो अपने भरण पोषण के लिए कुछ सम्मानजनक काम कर सकेंगे.