पटियाला, पंजाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब पंजाब दौरे के दौरान अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. एसएसपी दीपक पारिक ने माना कि राहुल गांधी के काफिले के लिए जो रूट तय था, उससे थोड़े समय के लिए डायवर्ट होकर काफिला शहर के भीतर आ गया था, लेकिन पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी और उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ ले जाया गया.

मंगलवार को राहुल गांधी ने मूसेवाला के परिवार से की थी मुलाकात

बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी मानसा जिले में स्थित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा पहुंचे थे. उन्होंने मूसेवाला के माता-पिता से मिलकर शोक व्यक्त किया. हालांकि इससे पहले गांव मूसा की तरफ जाते वक्त पटियाला में उनका काफिला रास्ता भटक गया था. पटियाला में करीब 20 मिनट तक राहुल गांधी का काफिला सही रूट पर पहुंचने के लिए भटकता रहा. मोहाली की पायलट गाड़ी के पीछे चल रहा काफिला अर्बन एस्टेट बाईपास से संगरूर रोड का रूट लेने की जगह सीधे निकल गया. इसके बाद बड़ी नदी से होते हुए सन्नौरी अड्डा की तरफ काफिला पहुंचा. इसके बाद पटियाला पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी अलर्ट हो गई.

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड फंड मामला: सोनिया और राहुल गांधी को ED का समन, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी का काफिला

पुलिस-प्रशासन में मच गया था हड़कंप

इस बीच काफिले ने गाड़ियां वापस लेते देवीगढ़ रोड पहुंच सदर्न बाईपास रूट पकड़कर संगरूर रोड के सही रास्ते का इस्तेमाल किया. राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक से एक बार तो पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ विमान से पहुंचे थे और वहां से सड़क के रास्ते मानसा के गांव मूसा के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP सरकार 27 जून को पेश करेगी अपना पहला बजट, पेपरलेस होगा बजट, स्वास्थ्य और शिक्षा पर होगा फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक उजागर

गौरतलब है कि 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक उजागर हुई थी. दरअसल उनकी रैली फिरोजपुर में होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा में चूक के कारण उन्हें बिना रैली किए ही पंजाब से दिल्ली वापस लौट जाना पड़ा था. 5 जनवरी को मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर जा रहे थे. फिरोजपुर के गांव प्यारेआणा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया था. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक मानी गई. हाईवे ब्लॉक होने की वजह से उन्हें 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा था. इस कारण वे रैली स्थल तक नहीं जा सके थे. एनएसजी ने तुरंत पीएम मोदी के वापस लौटने का फैसला लिया था. बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को तंज कसते हुए कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया. उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: 8 शार्प शूटर्स की पहचान, कई राज्यों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए जुटी, रेकी करने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

राहुल गांधी ने मूसेवाला के परिवार से की मुलाकात, पंजाब सरकार पर कसा तंज

इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर से मिलकर शोक व्यक्त किया. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मूसेवाला के माता-पिता जिस दुख से गुजर रहे हैं, उसे बयान करना मुश्किल है. उन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फर्ज है और हम इंसाफ दिलाकर रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.