चंडीगढ़, पंजाब। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 16वीं विधानसभा के बजट सत्र को 24 जून से बुलाने को मंजूरी दे दी है, जिसमें आम आदमी पार्टी का पहला बजट 27 जून को पेश किया जाएगा. सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर श्रद्धांजलि और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 24 जून से सत्र की घोषणा के लिए मंजूरी दी, जिसके बाद इस पर चर्चा हुई.

पेपरलेस होगा पंजाब सरकार का बजट

पंजाब का बजट पेपरलेस होगा. इससे सरकारी खजाने पर 21 लाख रुपए का बोझ कम होगा. वहीं 34 टन कागज की भी बचत होगी. सीएम भगवंत मान ने कुछ दिन पहले इसकी घोषणा की थी. राज्य के वित्त मंत्री 27 जून को 2022-23 का बजट पेश करेंगे और उसके बाद बजट पर आम चर्चा होगी. सत्र के दौरान नियंत्रक महालेखापरीक्षक की 2018-19 और 2019-20 के लिए वित्तीय और विनियोग खातों के साथ-साथ 2019-20 और 2020-21 के लिए रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.

CM भगवंत मान

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: 8 शार्प शूटर्स की पहचान, कई राज्यों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए जुटी, रेकी करने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खास सहायता

एजेंसी को लगभग 66.56 करोड़ रुपए की राशि 1,875 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यवहार्यता अंतर निधि प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया. चालू सीजन के दौरान मूंग की बुआई लगभग 95,000 एकड़ में की जा रही है, जिसकी अनुमानित उपज पांच क्विंटल प्रति एकड़ है. इससे धान की कम अवधि वाली किस्मों की बुआई करने में मदद मिलेगी, जिससे 10-20 प्रतिशत भूमिगत जल की बचत होने की उम्मीद है. इससे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी होगा. कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वाले रेहड़ी-पटरी वालों के लिए एक बहुत ही आवश्यक सहायता में कैबिनेट ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 50,000 रुपए (तीसरी किश्त ऋण) तक के ऋण या हाइपोथेकेशन समझौते को निष्पादित करने पर लगाए जा रहे स्टांप शुल्क को माफ करने का भी फैसला किया.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव पहुंचे राहुल गांधी, माता-पिता से मिलकर हत्या पर जताया दुख, कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा

शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा खास जोर

पंजाब की भगवंत मान सरकार का ज्यादा फोकस हेल्थ और एजुकेशन पर रहेगा. इसके साथ ही खेल पर भी बजट में खास राशि जारी की जा सकती है. शिक्षा और स्वास्थ्य इस विधानसभा चुनाव में बड़े मुद्दे थे और आप ने अपने घोषणापत्र में इसे लेकर बड़े वादे किए थे. ऐसे में आप सरकार का फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा. वहीं लोगों की नजर भी इस सेक्टर पर रहेगी कि सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी अपने वादों को कितना पूरा करती है. बता दें कि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की दशा सुधारने के साथ सरकार मोहल्ला क्लीनिक बना रही है.

पंजाब सरकार ने पास किया था अंतरिम बजट

पंजाब में भगवंत मान सरकार का पहला बजट सेशन 24 से 30 जून तक चलेगा. कामकाज चलाने के लिए पंजाब सरकार ने अंतरिम बजट पास किया था. 3 महीने का यह अंतरिम बजट 37,120 करोड़ रुपए का था. इसमें से 4,643 करोड़ शिक्षा, 2,367 करोड़ कृषि, 2,726 करोड़ न्याय और पुलिस-व्यवस्था को संभालने के लिए थे. सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास पर 1,484.64 करोड़ रुपए और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 1,345.61 करोड़ बजट पास किया था.