राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण में मारपीट के बाद खरीद फरोख्त का आरोप लगा है. बीजेपी ने कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेई ने कहा कि कांग्रेस में टिकट की करोड़ों रुपये की बोली लग रही है. हितेश बाजपेई के आरोपों पर कांग्रेस तिलमिला उठी है. कांग्रेस हितेश बाजपेई को मानहानि का नोटिस भेजेगी.

MP पंचायत चुनाव BREAKING: भोपाल के इस पंचायत में सरपंच के लिए नहीं आए एक भी आवेदन, जानिए प्रदेश भर में किस पद के लिए भरे गए कितने नामांकन

दरअसल बीजेपी प्रवक्ता हितेष बाजपेई का ट्वीट ने वीडियो जारी कर कहा कि कमलनाथ ने महापौर के नाम लगभग तय कर दिए हैं. कांग्रेस में टिकट की बोली लग रही है. इंदौर का 5 करोड़, भोपाल का 3.30 करोड़, सागर का ढाई करोड़ रुपये फिक्स किया गया है. इसी तरह ग्वालियर समेत अन्य जिलों का रेट तय किया गया है. हालांकि कुछ नगर निगम बाकी हैं. 15 जून के बाद नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के टिकट के रेट खोले जाएंगे. उन्हें शपथ पत्र भरना पड़ेगा. कांग्रेस की मंडी चालू है. 10 तारीख को राज्यसभा चुनाव के लिए स्वंय के विधायकों को रोकने के लिए मोटी राशि के साथ भेजे हैं. वहां से फ्री होने के बाद वो यहां का निपटारा करेंगे.

https://youtu.be/F_Q7IW2Xw5c

बीजेपी प्रवक्ता हितेष बाजपेई ने ट्वीट भी किया है. जिसमें लिखा है कि कांग्रेस की नयी मीडिया टीम से बाहर किये गये @jpdhanopiaINC जी और उनके 170 साथियों को @BabelePiyush जी आपके एक चेले से आपने “गद्दार” और भाजपा का “मुखबिर” कहलवाया ? रवि सक्सेना और शहरयार क्या कांग्रेस के गद्दार हैं.

हितेश बाजपेई के आरोपों पर कांग्रेस तिलमिला गई है. हितेश बाजपेई को मानहानि का नोटिस भेजेगी. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि हितेश मानसिक पक्षाघात से पीड़ित हो गए हैं.

मप्र नगरीय निकाय चुनाव - mp urban body elections

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus