सत्यजीत घोष, रायगढ़। रायगढ़ के युवा व्यवसायी मयंक अग्रवाल के आत्महत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने सट्टा खाईवालों पर कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के बैंक अकाउंट होल्ड कर दिए गए है और 1 अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है. शहर के एक युवा व्यवसाई ने सट्टेबाजों के तगादे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इसे भी पढ़ें : बैंक से रकम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, एसडीएम की समझाइश पर खुला रास्ता

रायगढ़ के युवा व्यवसायी मयंक मित्तल की खुदकुशी के बाद रायगढ़ में चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ जनाक्रोश देखने को मिला है. हर वर्ग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है, ऐसे में पुलिस ने भी आरोपियों की धरपकड़ में जरा भी देरी न करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है.

बता दें कि जुए और सट्टे में 50 से 60 लाख रुपए हार जाने के बाद मयंक को सट्टेबाज रकम वसूली के लिए लगातार धमकी दे रहे थए. इन सट्टेबाजों के हौसले इतने बुलंद थे कि मयंक के घर घुसकर उसे धमकाने से बाज़ नहीं आते थे. तगादे से परेशान मयंक के पास पैसे नहीं होने की वजह से मौत को गले लगाने के सिवा और कोई रास्ता ही नहीं बचा.

मयंक तो फांसी के फंदे में झूल कर सट्टेबाजों की धमकियों से छुटकारा पा लिया लेकिन ऐसे कई लोग आज भी है जिन्हें जुए सट्टे की लत है. रायगढ़ में सटोरिए खुलेआम अपना धंधा चमका रहे हैं. ऐसे में मयंक के सुसाइड के बाद शहरवासी आक्रोश में आ गए. सट्टा खाईवालों पर कार्रवाई की मांग की तख्ती लेकर मयंक की शवयात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.

सोशल मीडिया में पुलिस की जमकर किरकिरी होते देख पुलिस भी हरकत में आई और मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई. पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों में से 3 को गिरफ्तारी करने के साथ सभी आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया है. मयंक मित्तल के मोबाइल फोन का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. रायगढ़ पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई का दावा कर रही है.

पढ़ें ताजातरीन खबरें –

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus