पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। परिवार को अपने मकान पर कब्जे के लिए प्रशासनिक आदेश के बाद भी छह दिन अनशन करना पड़ा, जिसके बाद अब जाकर उन्हें मकान का कब्जा मिल पाया है.

मामला मैनपुर विकासखंड के धुरवागुड़ी गांव का है. गांव की कमला देवी के मकान पर अन्य व्यक्ति का कब्जा था. मैनपुर नायब तहसीलदार ख्याति कंवर ने 17 दिसंबर को फैसला कमला देवी के पक्ष में सुनाते हुए 3 दिन में कब्जा लेने का आदेश पारित किया था, लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बाद जब पीड़ित को कब्जा नहीं मिला तो वह परिवार सहित खुले आसमान के तले धरने पर बैठ गया. 6 दिन धरने के बाद बुधवार को नायब तहसीलदार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची और उनके मकान का कब्जा दिलाया.